Welcome to Venus and CropMaster brand of innovative agriculture implements and ASPL brand of Hydroponics System


  Contact : +91-9415180936 ,91-9839125764 FAQs हिंदी

ड्रम सीडर

Drum Seeder

वीनस पैडी ड्रम सीडर का इस्तेमाल धान की सीधी बोआई के लिये किया जाता है जिसमे रोपाई की ज़रूरत नहीं होती है। सीडर बोआई सीधी कतारों में करता है जिसे ‘डायरेक्ट रो सीडिंग’ कहते हैं। इस विधी से रोपाई में लेबर पर होने वाला व्यय पूरी तरह बच जाता है।

ड्रम सीडर के इस्तेमाल से बोवाई बराबर दूरी पर होती है जिससे पौधों की देख रेख बहुत ही सरल हो जाती है। सीडर एक बार में ८ कतारें बो देता है जिनके बीच की दूरी लगभग २० सेंटीमीटर रहती है।

इस विधी से बोवाई में बीज की मात्रा  (सीड रेट) काफी कम हो जाती है।  इससे कृषक को बीज पर होने वाले व्यय में सन्तोषजनक लाभ प्राप्त होता है।

वीनस पैडी ड्रम सीडर ‘एफ. एम.टी.टी.आई., भारत सरकार’ द्वारा प्रमाणित है।

स्टैंडर्ड एक्सेसरीज़: स्पेयर नट और वॉशर
ऑप्शनल एक्सेसरीज़: टूल किट

विशिष्टता:

हमारे ड्रम सीडर का निर्माण एक मजबूत एवं टिकाऊ फ्रेम पर किया जाता है जो की हर स्तिथि में सफलता पूर्वक काम करने में सक्षम है। इसके पहिये और ड्रम एक विशेष पोलीप्रोपलीन से निर्मित हैं जो की भार में हलके होने के साथ साथ मजबूती में बेमिसाल हैं।

ड्रम सीडर को आसानी से बाँध कर बोवाई के लिए तैयार (अस्सेम्ब्ल) किया जा सकता है। इसके सम्पूर्ण सचित्र निर्देश साथ में दिये गए ‘यूजर मैन्युअल’ में दिए गये हैं।

हमारे ड्रम सीडर को किसी भी प्रकार के धान उपजाने वाले खेत में बोवाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बशर्ते ‘यूजर मैन्युअल’ में दिए गये समस्त निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया हो।

ड्रम सीडर वजन में बहुत हल्का है और एक ही व्यक्ति इसे उठा कर इस्तेमाल कर सकता है।

ड्रम सीडर मैनुअल

विशेष विवरण:

व्यापारिक नाम वीनस
माडेल DS-१
पंक्तियों की संख्या
पहिये का आकार २४”
कुल क्षमता २६ किलो  (६.५0 किलो एक ड्रम में)
अनुशंसित क्षमता १३ किलो (३.२५ किलो एक ड्रम में)
कुल भार १२.५ किलो
ट्रक लोड १५0
२० फीट कंटेनर लोड १७0
पेटी का माप (इंच में) ६0 X ६0 X ४१

क्या आपको इस पैडी ड्रम सीडर में रुचि है ?